भागलपुर, फरवरी 2 -- मारपीट कर बाइक और 25 हजार रुपये छीन लेने की सूचना पर घटना का सत्यापन करने पहुंची 112 डायल पुलिस की गाड़ी पर लोगों ने ईट-पत्थर बरसाते हुए शुक्रवार को उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था। साथ ही पीटीसी विरेन्द्र सिंह और सैप चालक जख्मी शंकर कुमार के घायल कर दिए जाने के मामले में पीटीसी विरेन्द्र सिंह द्वारा नामजद और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज मामले में पीटीसी वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि मुझे ईआरभी के द्वारा केस भेजा गया। इस सिलसिले में मुसहरी टोला गया था। वहां पहुंचकर चालक शंकर कुमार ने दोनों पक्ष को बताया कि थाना जाकर अपना आवेदन दें। इतने में कुछ लोग गाली-गलौज और ईंट पत्थर चलाने लगे। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और मैं और चालक घायल हो गए। थाना को सूचना देने पर थाना दल बल के साथ पहुंची तो हमला करने वाले व्यक...