मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र.। अहियापुर थाना इलाके नाजीरपुर में चोरों ने शिक्षक के बंद घर का ताला तोड़कर नकदी, आभूषण समेत करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार ने डायल 112 को कॉल कर सूचना दी। इसके बाद डायर 112 की टीम ने आकर घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद थाने में आवेदन देने की सलाह देकर लौट गई। वहीं, इलाके में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर स्थानीय लोग पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। शिक्षक ने पुलिस को बताया है कि वह साहेबगंज में बीपीएससी शिक्षक हैं और उनके पिता सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त जवान हैं। वह स्कूल गए थे, घर में ताला लगा था। स्कूल से लौटकर आए तो ताला टूटा मिला। घर में सारा सामान बिखड़ा पड़ा था। अलमारी तोड़ उससे 15 लाख के आभूषण, पांच लाख नकद चोरी कर लिए गए थे। इसके अलावा घर से गैस सिलेंडर,...