सहरसा, नवम्बर 20 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने मंगलवार देर शाम गश्ती के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक 17 वर्षीय किशोर को अवैध देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। किशोर चाय की दुकान पर पुलिस वाहन को देखते ही भागने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा। बख्तियारपुर थाना में बुधवार को एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी साझा किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम सिमरी बख्तियारपुर थाना के पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस गश्ती दल हुसैनचक, स्थित शिव मंदिर के पास से गुजर रहा था। शिव मंदिर के पास स्थित एक चाय की दुकान पर खड़े एक लड़के की गतिविधियाँ संदिग्ध लगीं। जैसे ही लड़के ने पुलिस वाहन को देखा, वह घबरा गया और ...