गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। संयुक्त व्यापार मंडल के संयोजक रमेश चंद्र गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिले में चोरी घटनाएं बढ़ रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पुलिस गश्ती के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। उन्होंने कहा कि विरासत गलियारा के निर्माण के बीच लोगों के घर की सुरक्षा तार तार हो रही है। बांस-बल्ली के सहारे घरों और दुकानों में घुसकर चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे रहे हैं। कोतवाली थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर नखास चौराहे पर बांस-बल्ली का सहारा लेकर चोर संजय वैश्य के घर में घुस गए। घर में रखा दो मोबाइल, 5000 नगद तथा एक बैग उठाकर ले गए। गुप्ता ने आरोप लगाया कि चोर दिन में रेकी कर रहे हैं। रात में व्यापारिक प्रतिष्ठान व घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...