संवाददाता, नवम्बर 23 -- यूपी के बुलंदशहर से पुलिस की एक कारस्तानी सामने आई है। जहां कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव उस्मापुर में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी को तमंचे से डराने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस ने युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था। अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें दिखाया जा रहा है कि बरामदगी का वीडियो बनाने के लिए पुलिस ने आरोपी के हाथ में ही तमंचा पकड़ा दिया और जेब में कारतूस डाल दिए। इसके बाद आरोपी और उसकी पत्नी को क्या बयान देना है, यह भी रटवाया गया। उधर, मामले में दरोगा की अनुभवहीनता पर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। रविवार को वायरल हुए वीडियो के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो में एक दारोगा आरो...