संवाददाता, अप्रैल 27 -- यूपी के हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में छिपाकर रखी गई 14 वर्षीय किशोरी को बरामद करने के बाद वापस लौट रही कानपुर देहात के रूरा थाने की पुलिस की कार की कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में थाने के दरोगा, दो कांस्टेबल, बरामद किशोरी, उसके मां-बाप सहित कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार को तड़के सभी को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है। इसमें बरामद किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है। बांदा जनपद के थाना पैलानी के एक गांव निवासी मजदूर का परिवार कानपुर देहात के रूरा थानाक्षेत्र के किसी ईंट-भट्ठे में काम करता है। मजदूर की 14 वर्षीय पुत्री को मौदहा निवासी 23 वर्षीय सोनू नाम का युवक अपने साथ भगा ले गया था। मजदूर ने सोनू के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। ...