नोएडा, दिसम्बर 6 -- रबूपुरा, संवाददाता। प्रेमिका के घरवालों और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए एक नाबालिग प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी फुफेरे भाई से करा दी। दोनों करीब दो महीने पहले घर से लापता हो गए थे। पूरे मामले में प्रेमी के परिजनों और रिश्तेदारों ने भी इसमें सहयोग किया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी और फुफेरे भाई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के गांव निवासी किसान की नाबालिग पुत्री 27 सितंबर को अचानक घर से लापता हो गई थी। उसके पिता ने पड़ोसी गांव निवासी तीन युवकों के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। छानबीन के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को लड़की को सकुशल बरामद कर उसके नाबालिग प्रेमी समेत कुल पांच लोगों को दबोच लिया। लड़की ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपन...