आगरा, अक्टूबर 15 -- जिला पुलिस ने अवैध पटाखा निर्माण व बिक्री करने के मामले में चार आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। कब्जे से 32 बोरी अवैध पटाखे एवं 30 किलोग्राम बारूद को बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर जिला पुलिस ने कार्रवाई अवैध पटाखा निर्माण पर छापा मारकर चार आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने अवैध पटाखा निर्माण करते हुए आरोपी वसीम निवासी मोहल्ला नवाब को अशोक नगर जाने वाले रास्ते पर बने ट्यूबवेल से गिरफ्तार किया है। कब्जे से 4 बोरी अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। आरोपी तौफिक अंसारी निवासी मोहल्ला नवाब गली गद्दियान को नगला बैनी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया...