लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- नीमगांव थाना क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और पुलिस की कथित मनमानी के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सिकंदराबाद पुलिस चौकी पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर निर्दोष लोगों को परेशान करने और झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया। युवा वाहिनी के पदाधिकारियों का कहना है कि हाल ही में जम्होरा गांव में हुए एक मामूली विवाद में पुलिस ने बिना सही जांच के उनके कार्यकर्ताओं पर फर्जी धाराएं लगाकर रिपोर्ट दर्ज कर दी। वहीं, क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने आम जनजीवन को दहशत में डाल रखा है। लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते रात में चैन की नींद लेना मुश्किल हो गया है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रव...