हाथरस, जून 12 -- हाथरस। सियमल पटैनी थाना मुरसान में 21 अप्रैल की रात को दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें गांव के कुछ लोगों पर अपने ही पड़ोसी भगवान देवी एवं उनके बेटों के साथ मारपीट करने का आरोप है। जिसमें भगवान देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी। तभी से पीड़ित परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। गजेंद्र का आरोप है कि वह लगातार पुलिस प्रशासन से अपनी मां की मौत के लिए जिम्मेदारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है, लेकिन आरोपी पक्ष इतना दबंग है कि पुलिस प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। न्याय न मिलने अब पीड़ित परिवार ने 13 जून से आमरण अनशन पर बैठने की बात कही है। इसके बाद भी न्याय न मिलने पर परिवार सहित मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...