श्रावस्ती, जुलाई 4 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस के स्पेल कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कानून व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही पुलिस कार्य प्रणाली को जाना। इस दौरान कराई गई निबंध प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया। शुक्रवार को भिनगा सीओ सतीश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में भिनगा के अलक्षेन्द्र इंटर कालेज में स्पेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था व आपातकालीन सेवाओं से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। जिससे वह जरूरत पड़ने पर सहायता प्राप्त कर सकें। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सीओ ने कहा कि यह कार्यक्रम पुलिस की छवि...