काशीपुर, नवम्बर 19 -- जसपुर, संवाददाता। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज स्थानीय भवन निर्माण सामग्री एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय में धरना दिया। उन्होंने एसडीएम को मांगपत्र सौंपकर पुलिस की कार्यप्रणाली की जांच की मांग की है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह को दिए मांग पत्र में उन्होंने कहा कि बीते 13 नवंबर को पाकबाड़ा से एक व्यापारी ट्रक में ईटें लेकर जसपुर आया था। सभी कागजात भी दुरूस्त थे। आरोप है कि इसके बावजूद ठाकुरद्वारा चुंगी के पास पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया। एसोसिएशन अध्यक्ष सुल्तान भारती समेत अन्य व्यापारियों के चौकी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने बाहर से ईंट न लाकर स्थानीय भट्टों से ईंट लेने को कहा। मामले की जानकारी कोतवाल को दी तो उन्होंने भी इस बात को दोहराया। यहां विकास, नफीस, रि...