अयोध्या, मई 4 -- कुमारगंज,संवाददाता। जिले के कुमारगंज थाना पुलिस की कथित ज्यादती का मामला सामने आया है, पीड़ित का वीडियो भी वायरल हुआ है। फिलहाल वायरल वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करता है। पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर ने जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुमारगंज पर तैनात उप निरीक्षक हर्ष नारायण तिवारी और अशोक कुमार ने बीते एक दिन पूर्व रात करीब 12 बजे ग्राम सभा सरूरपुर के मजरे पूरे रघुवर पांडे गांव निवासी भोलानाथ पांडेय (60) के घर अचानक जा पहुंचे । पीड़ित के अनुसार दोनों पुलिसकर्मियों उनसे निखिल पाण्डेय नामक व्यक्ति के बारे में पूछताछ करने लगे। उन्होंने बताया कि निखिल उनका रिश्तेदार है बीते दो दिन पहले उसके पिता उनके घर आए थे और अपने बेटे निखिल को लेकर सूरत शहर चले गए, और बताया निखिल का घर उनके घर से क...