रुडकी, अगस्त 29 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीरपुरा में प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित माता के मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त होने के बाद उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के साथ गाली-गलौज, धमकी और मारपीट की गई। जिसके बाद पुलिस ने सात नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि रज्जाक पुत्र मोहसिन, फिरोज पुत्र मुन्त्याज, सुऐब पुत्र परवश अली, अय्यान पुत्र अखलाख उर्फ लाखा, आरिश पुत्र आरिफ, दानिश पुत्र मुन्त्याज, अरमान पुत्र मुकर्रम, निवासी पीरपुरा व कुछ अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...