नोएडा, दिसम्बर 27 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में कपड़ा छोड़े जाने के मामले में सीएमओ और डिप्टी सीएमओ पर एफआईआर की स्वास्थ्य विभाग विधिक राय लेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई करने की तैयारी है। एक निजी अस्पताल द्वारा प्रसव के ऑपरेशन के दौरान ग्रेटर नोएडा की महिला के पेट में कपड़ा छोड़े जाने के मामले में पीड़ित परिवार ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसमें न्यायालय ने नॉलेज पार्क पुलिस को आदेश दिया कि निजी अस्पताल और प्रसव के लिए ऑपरेशन करने वाली महिला डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर कर विवेचना कराएं। इसकी रिपोर्ट सात दिनों के अंदर देने का भी आदेश दिया। नॉलेज पार्क पुलिस ने पुलिस ने दोनों के साथ ही सीएमओ, डिप्टी सीएमओ और एक और जांच अधिकारी पर भी मामले में एफआईआर की है। डिप्टी सीएमओ डॉ. चंदन सोनी ने बताया कि न्यायालय ने एफआई...