पूर्णिया, अप्रैल 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मकान, लॉज एवं रेस्टोरेंट आदि को किराया पर लगाने के लिए पुलिस ने आठ-दस महीने पहले एडवाइजरी जारी की थी। पुलिस ने लॉज-लॉज घूमकर यहां ठहरने वाले छात्रों का सत्यापन किया था। बावजूद इसके शहर के लॉज एवं प्राइवेट मकानों में बदमाश किराया लेकर ठहर जा रहे हैं। यूं तो आए दिन लॉज एवं प्राइवेट मकान से बदमाशों एवं अवैध कारोबारियों को आपत्तिजनक सामानों के साथ पुलिस गिरफ्तार करती रहती है, परन्तु मंगलवार एवं बुधवार को धराए बदमाशों के किस्से ने लॉज संचालकों एवं मकान मालिकों की लापरवाही को एक बार फिर से सामने ला दिया है। गौरतलब है कि रविवार को बाइक लूट के दौरान पैथोलॉजी संचालक की गोली मार हत्या के मामले में धराए तीन आरोपियों के शहर के लॉज में रहकर पढ़ाई करने की बात सामने आई थी, जबकि मधुबनी थाना पुलिस ने...