रामगढ़, मार्च 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। होली के त्योहार को लेकर रविवार को भुरकुंडा व भदानीनगर ओपी में शांति समिति की बैठक हुई। भुरकुंडा की बैठक में सीओ मनोज चौरसिया, सीडीपीओ चंदन कुमार, थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता, एसआई अविनाश कुमार और भदानीनगर ओपी में सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, ओपी प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार, एसआई मनोज मुर्मू, एसआई संजय सिंह, एसआई नूतन अशीष तिर्की उपस्थित थे। बैठक में होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि पुलिस की मुस्तैदी संवेदनशील क्षेत्र में होगी। किसी भी कीमत पर हुड़दंगियों को बख्शा नहीं जाएगा। मटका फोड़ कार्यक्रम के संदर्भ में कहा गया कि पुलिस की इजाजत के बाद ही यह कार्यक्रम आयोजित होगा। क्षेत्रवासियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए त्योहार के दौरान सभ...