प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पुलिसवालों की आंख में 11 साल पहले मिर्च पाउडर झोंककर फरार हुए 50 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाकर एसटीएफ ने नगर कोतवाली में दाखिल किया है। उदयपुर थानाक्षेत्र के सालवाहनपुर निवासी सुनील सोनी पर 2010 में आरोप लगा था कि उसने प्रेम प्रसंग में अपने गांव की लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल से मुकदमे की पेशी पर प्रतापगढ़ कचहरी ले आने के दौरान पुलिसकर्मियों की आंख में मिर्च पाउडर डालकर वह फरार हो गया था। कई ठिकाने बदलने के बाद वह मुंबई में वीरू वर्मा के नाम से रहकर टैक्सी चलाने लगा था। इधर पुलिस की ओर से उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मुंबई के अंधेरी पूर्व में एसटीए...