प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ मेला के सेक्टर छह स्थित शिविर में रविवार को मौनी बाबा अनशन पर बैठ गए। आरोप है कि यज्ञस्थल पर कुछ युवक रुद्राक्ष की माला तोड़ रहे थे। इसका विरोध करने पर उल्टे दो पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर मौनी बाबा के साथ अभद्रता की। इससे क्षुब्ध होकर मौनी बाबा सहित सभी सेवादार अनशन पर बैठ गए। उधर, सीओ नागवासुकि ने पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार करने के आरोप को नकार दिया। हालांकि पुलिस प्रशासन देर रात तक मौनी बाबा को मनाने में जुटा रहा। अमेठी के स्वामी अभय चैतन्य फलहारी मौनी बाबा ने महाकुम्भ मेला के सेक्टर छह में शिवनगरी बनाई है। शिविर में 12 शिवलिंग स्थापित किया गया है। मौनी बाबा के सेवादार विद्याशुं ने बताया कि रविवार की दोपहर लगभग दो बजे कुछ युवक शिविर के अंदर आए और रुद्राक्ष की मालाओं को तोड़ने लगे। इसका विरोध करने पर पहले ...