मथुरा, अक्टूबर 28 -- कोसीकलां में चौकी से थाना पुलिस तक की पुलिस मिशन शक्ति जागरुकता अभियान में जुटी हुई है लेकिन इस पर अमल कितना किया जा रहा है, इसका प्रमाण वह हत्याकांड है, जिसमें बहनों से दुष्कर्म किये जाने से गुस्साये किशोर ने पिता की हत्या कर दी। बताया गया कि पीड़ित दोनों किशोरियों ने इससे पहले पुलिस मदद मांगी थी लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और यह कहकर चौकी-थाना पुलिस ने भगा दिया कि यह मामला राजस्थान का है, इसलिए वह वहां की पुलिस से गुहार लगाएं। यदि पुलिस दोनो किशोरियों की सुनवाई कर राजस्थान पुलिस से संपर्क कर उनकी मदद करती तो शायद यह घटना नहीं होती और आरोपी को उसकी सजा मिलती। बताते चलें कि तीन दिन पूर्व राजस्थान के डीग क्षेत्र के गांव के मूल निवासी व्यक्ति को उसके बेटे और भतीजे ने धारदार हथियार के बाद गोली मारकर मार डाला था। आरोप ह...