पूर्णिया, जनवरी 14 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर पुलिस द्वारा थाना के समीप पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से कुल 12 हजार रुपये जुर्माना वसूला। थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि अपराध की रोकथाम, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने तथा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाहन जांच के दौरान छोटे-बड़े सभी वाहनों के कागजात, दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के क्रम में नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से 12 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि अपराध और दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया...