नई दिल्ली, अगस्त 11 -- बिहार के मोतिहारी में पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। एक दंपती के साथ पुलिस वालों की ओर से बदतमीजी का मामला सामने आया है। पुलिस वालों ने वाहन चेकिंग के नाम पर उनकी गाड़ी को रोका और पति के साथ मारपीट करने लगे। बीच में आई पत्नी के साथ छेड़ छाड़ का भी आरोप है। दंपती ने वरीय अधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत की। मामला पूर्वी चंपारण के छतौनी का है। इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक दारोगा अनुज कुमार को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में छतौनी थाना में पीड़िता का बदला बयान लेकर पुलिस ने वायरल किया है। सदर एसडीपीओ को मामले की जांच का आदेश दिया गया है। इस मामले में छतौनी थाना के मोबाइल नंबर पर कई बार कॉल करने के बावजूद थानेदार ने कॉल रिसीव नहीं किया। बाद में सरकारी मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया गया। घटना क वीडियो भी वायरल हो रह...