कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक भायल गांव के समीप हफ्तेभर पहले पुलिस का लोगो लगी कार की टक्कर से जख्मी हुए सब्जी विक्रेता की मंगलवार रात मौत हो गई। उसे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। नगर पालिका परिषद भरवारी के नया बाजार मोहल्ले का 35 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र रोशन लाल सब्जी विक्रेता था। 25 नवंबर को वह बाइक पर इलाके के बरमतपुर गांव से बैगन लादकर भरवारी बाजार जा रहा था। मलाक भायल के समीप पीछे से आई पुलिस का लोगो व दरोगा की पीकैप रखी हुई कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। बेकाबू कार ने एक अन्य बाइक सवार ककोढ़ा गांव निवासी अमित त्रिपाठी (38) पुत्र सुभाष त्रिपाठी को भी टक्कर मारी थी। हालांकि, अमित को हल्की चोट आई थी। एयरबैग खुलने के कारण कार सवार बाल-बाल बच गए थे...