मुंगेर, मार्च 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थाना की पुलिस शहीद एएसआई की हत्या मामले में नामजद सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए शनिवार की सुबह एक आरोपी गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर उसे पुलिस वाहन में साथ बिठा कर अन्य नामजद की गिरफ्तारी के लिए उसकी निशानदेही पर बाकरपुर बगीचा में छापेमारी करने जा रही थी। इस दरम्यान तेज रफ्तार पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष श्रीराम कुमार और कांस्टेबल सैफ अली आंशिक रूप से घायल हो गए। घायल सभी पुलिस पदाधिकारी अपने आप को संभालते इसी बीच दुर्घटनाग्रस्त पुलिस वाहन के पीछे वाली सीट पर बैठा पकड़ाया आरोपी गुड्डू यादव ने चीखते हुए बचाने की गुहार लगाई। यह देख थानाध्यक्ष और कांस्टेबल सैफ अली उसे पिछली सीट से निकालने व...