शामली, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए कस्बे के मोहल्ला माजरा में जरूरतमंद गरीबों एवं वृद्धजनों के बीच गर्म कंबल, मूंगफली और मीठी रेवड़ी का वितरण किया। इस सेवा कार्य से क्षेत्र में पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा और सम्मान और अधिक मजबूत हुआ। बृहस्पतिवार को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कड़ाके की ठंड से जूझ रहे बुजुर्गों और असहाय लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कंबल पाकर कई वृद्धजनों ने कोतवाली प्रभारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की सहायता उन्हें सर्द मौसम में बड़ी राहत देती है। इस अवसर पर वीरेंद्र कसाना ने कहा कि मकर संक्रांति दान, सेवा और सामाजिक समरसता का पर्व है। समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। पुलिस न केवल कानून ...