बगहा, जुलाई 19 -- मनुआपुल, एक संवाददाता। मनुआपुल थाना क्षेत्र के छावनी स्थित एक जमीन पर एक पक्ष को जबरन कब्जा दिलवाने के लिए पुलिस की ओर से दबाव बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को वायरल कर क्रश्चिन क्वार्टर के हरेंद्र प्रसाद ने थानाध्यक्ष रवि कुमार पर जमीन का कब्जा एक पक्ष को दिलाने का आरोप लगाया है। आठ व 19 जुलाई को घटी घटना के वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष की ओर से सीओ का हवाला देते हुए जमीन पर एक पक्ष को नर्मिाण कार्य कराने का आदेश दिया जा रहा है। हरेंद्र प्रसाद थानाध्यक्ष से सीओ के आदेश की कॉपी मांग रहे हैं। कॉपी दिखाने या देने में थानाध्यक्ष आनाकानी कर रहे हैं। हालांकि हिंदुस्तान इस वीडिओ का पुष्टि नहीं करता है। हरेंद्र ने बताया कि इस मामले में पूर्व में एसपी व डीआईजी को आवेदन दिया गया है। मेरी छावनी क...