देवरिया, अगस्त 25 -- बनकटा (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग चेक पोस्ट पर शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब तीन संदिग्ध मैजिक वाहन पुलिस का बैरियर तोड़कर बिहार की तरफ फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, सोहनपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही तीन मैजिक गाड़ियां चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर अचानक बैरियर तोड़ते हुए बिहार की सीमा की तरफ भाग निकलीं। पुलिस जब तक कुछ समझ पाती, तब तक वाहन तेज रफ्तार में मैरवा की ओर निकल चुके थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन वाहनों में पशु तस्करी की आशंका जताई जा रही है। चालक पुलिस को देखकर गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दिए और सीधे बैरियर को तोड़ते हुए भाग गए। थाना अध्यक्ष नवीन चौधरी ने बताया कि पुलिस सीसी...