मुजफ्फर नगर, नवम्बर 2 -- शहर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम की सलेमपुर में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस से बचने के लिए हमलावरों ने कई किलोमीटर अपनी थार कार को दौडाया। टायर में पंक्चर होने के बाद आरोपी कार को लेकर दौडते रहे। मुठभेड के दौरान दो आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए,जबकि उसके एक साथी को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने एक पिस्टल, दो तमंचे व थार कार बरामद की है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर में दीपांशु पर ताबडतोड फायरिंग की गयी थी, जिसमे वह चार गोली लगने से गंभीर घायल हो गया था। घायल का उपचार दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है। रविवार को शहर कोतवाली प्रभारी बबलू कुमार वर्मा को सूचना मिली कि दीप...