लखीमपुरखीरी, जनवरी 2 -- आने वाले साल की शुरुआत सकारात्मक हो, इसका खीरी पुलिस विशेष ध्यान रखती हैं। यही वजह है कि थानों पर यही कोशिश रहती है कि नए साल का पहला मुकदमा गुडवर्क का लिखा जाए। इसके लिए पुलिस मेहनत भी करती है। हर बार की तरह इस बार भी खीरी पुलिस ने अपने मुकदमों की शुरूआत गुडवर्क से की है। किसी थाने पर शराब बरामदगी का मुकदमा लिखा गया है तो किसी थाने पर शास्त्र बरामदगी का। खीरी थाने पर नए वर्ष पर तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसमें पहला और दूसरा मुकदमा शराब बरामदगी का लिखा गया है। तीसरा मुकदमा जुए एक्ट का दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली सदर और फरधान पुलिस ने भी नए साल का पहला केस शराब बरामदगी का दर्ज किया है। धौरहरा सर्किल में भी ईसानगर और धौरहरा पुलिस ने शराब बरामदगी का केस दर्ज किया है। गोला में भी एक जनव...