कन्नौज, नवम्बर 24 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सिरफिरे ने महज पुलिस का टेस्ट लेने डायल 112 पर एक व्यक्ति ने गांव में फायरिंग होने और तीन लोगों की हत्या की सूचना दे दी। खबर मिलते के लिए ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी फैल गई। तत्काल भारी पुलिस बल के साथ शहर कोतवाल जितेंद्र प्रताप मौके के लिए रवाना हुए। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने तब राहत महसूस की जब पता चला कि सूचना फर्जी है। इसपर पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति को दबोच लिया और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला सदर कोतवाली की मेहंदी घाट चौकी अंतर्गत गुमटिया गांव का है। शाम करीब छह बजे डायल 112 को कॉल करते हुए गांव निवासी महेंद्र सिंह जाटव ने बताया कि गांव में गोलीबारी हुई है और तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। सूचना बेहद गंभीर थी, इसलि...