पूर्णिया, जून 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार चलाकर नशे के कारोबारियों पर वार किया है। पूर्णिया पुलिस के द्वारा एंटी ड्रग अवेयरनेस वीक चलाकर न सिर्फ कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया बल्कि नशा के दुष्प्रभाव को लेकर जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस ने बायसी थाना क्षेत्र से ना केवल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया है, बल्कि इसके अन्तर्राज्यीय गिरोह की जानकारी भी पुलिस को हाथ लगी है। इस गिरोह के सत्यापन का काम पुलिस कर रही है। पुलिस ने नशे के सामानों की जब्ती एवं इसके कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ लोगों में इसके खिलाफ जागरूकता लाने के लिए अभियान छेड़ रखा है। नशे के कारोबार के अन्तर्राज्यीय कनेक्शन को भी पुलि...