मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 वारंटियों और वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने इंतजार निवासी जनकपुरी, सादत निवासी सरवट और अदनान निवासी हुसैनपुर बोपाड़ा थाना मंसूरपुर को गिरफ्तार किया। शहर कोतवाली पुलिस ने वारंटी संजय निवासी खांजापुर को पकड़ा है। जबकि नई मंडी पुलिस ने वारंटी रामपाल निवासी अमित विहार कूकड़ा और राहुल निवासी अलमासपुर को गिरफ्तार किया। वहीं थाना खालापार पुलिस ने एक साथ सात वारंटियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें नदीम निवासी फिरदौस नगर, अफजाल उर्फ बब्लू निवासी जामियानगर, नौशाद, रिजवान व मोहम्मद मनशाद निवासी खादरवाला, आस मोहम्मद निवासी किदवईनगर और टोनी उर्फ आमिर निवासी गरहाबाग शामिल हैं।

हिंदी हिन्द...