देवरिया, सितम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। भलुअनी थाना क्षेत्र के एक गांव से रविवार की सुबह पांच बच्चे गायब हो गए। पुलिस के आपरेशन मिलाप के तहत दो घंटे में ही बच्चे बरामद हो गए। पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया। अपनों से मिलते ही बच्चों के आंखों में आंसू आ गए। भलुअनी थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर के रहने वाले राजकुमार दुबे ने पुलिस को सूचना दिया कि उनका आठ वर्षीय बेटा दिव्यांशु दुबे, गांव के विनोद दुबे की नौ वर्षीय बेटी प्रियांशी, दिव्यांशी दुबे, रिया दुबे पुत्री मिथिलेश, शिवांगी यादव पुत्री दिनेश यादव सुबह टहलने गई थीं और गायब हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और अलग-अलग क्षेत्रों में तलाश शुरू हो गई। दो घंटे के अंदर पुलिस ने मिथिलेश दुबे के ससुराल बकुची की तरफ उन्हें जाते पाया और बरामद करते हुए काउंसलिंग कर परिजनों को सौंप...