बाराबंकी, मई 30 -- बाराबंकी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीते 24 घंटे में पुलिस ने दो वारण्टी और पांच वांछित लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 29 लोगों के विरुद्ध शांति भंग की धाराओं में विधिक कार्रवाई की गई है। यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा है और इसके तहत विभिन्न थानों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...