हमीरपुर, नवम्बर 3 -- राठ। बिना जांच के पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर हिन्दू युवा संगठनों ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष बृजेश खरे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित तीन सूत्री ज्ञापन एसडीएम अभिमन्यु कुमार को सौपा। जिसमें बताया गया कि कस्बे के नागरिकों के साथ बिना जांच के पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। बृजेश खरे ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा राजनेताओं और पत्रकार पर की गई कार्रवाई संदेह के घेरे में है। भाजपा नेता प्रीतम सिंह किसान, कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ बंटी और नगर के मीडियाकर्मी जगदीश श्रीवास्तव के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की कार्रवाई निंदनीय और गलत है। इस दौरान संजय त्रिपाठी, शैलेंद्र व्यास, नारायण यादव, आशीष रावत, अखिलेश यादव, जागेश्वर प्रसाद और महेश फौ...