लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- एक अधिवक्ता को जेल भेज देने से नाराज अधिवक्ताओं ने सोमवार को पुलिस के खिलाफ तहसील में धरना दिया। पुलिस पर उन्होंने एक पक्षीय कार्रवाई करने व जानलेवा हमला जैसी धाराएं लगाकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कमेटी के साथ अधिवक्ता के खिलाफ पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई को लेकर बैठक की। इसके बाद अधिवक्ता धरने पर बैठ गए और कार्य बहिष्कार कर दिया। देहराअजीतपुर गांव निवासी अधिवक्ता अवतार सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। पसगवां पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आनन फानन जानलेवा हमले में रिपोर्ट दर्ज कर अधिवक्ता को जेल भेज दिया था। सोमवार को अधिवक्ताओं ने पुलिस की एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाकर धरना दिया और हड़ताल रखी। दूर दराज से आए फरियादियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा है। विध...