श्रावस्ती, अगस्त 10 -- श्रावस्ती। पुलिस कार्यालय सभागार में रविवार को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में साइबर अपराधों से संबंधित जांच, विवेचना, समस्त थानों पर गठित साइबर सेल के कर्तव्यों व बेस्ट अभ्यास पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही साइबर अपराधों से संबंधित कानूनों, नियमों व विभिन्न सरकारी पोर्टलों के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। साइबर सेल के अधिकारियों व कर्मचारियों को डिजिटल साक्ष्यों के संग्रहण, साइबर फोरेंसिक तकनीक और साइबर अपराधों से संबंधित नवीनतम उपकरणों और तकनीकियों का उपयोग कैसे किया जाता है, इसे बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...