बांदा, नवम्बर 6 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता यातायात माह में नियमों को पालन करना पुलिस कर्मियों ने भी शुरू कर दिया है। एसपी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी पुलिस कर्मीं कार्यालय, आवास कहीं पर भी बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं करेगा। अगर कोई बिना हेलमेट के प्रवेश करेगा तो उस पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, यातायात पुलिस ने सात पुलिस कर्मियों के चालान भी किए हैं। मंगलवार के अंक में हिन्दुस्तान ने अरे.. आप भी लगाएं हेलमेट, खुद को भी रखें सुरक्षित शीर्षक से पुलिस कर्मियों की फोटो के साथ खबर प्रकाशित की। जिसका पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने संज्ञान लिया है। उन्होंने निर्देश जारी किया है कि कोई भी पुलिस कर्मी पुलिस कार्यालय, बंगले कहीं भी बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं करेगा। बिना हेलमेट के प्रवेश करते पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिसका असर श...