मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरनगर। राष्ट्रगीत वन्दे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एसएसपी कार्यालय पर सामूहिक गायन का आयोजन किया गया। सोमवार को एसएसपी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय परिसर में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम का सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे सहित अन्य पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगीत वन्दे मातरम का सामूहिक गायन भावपूर्ण वातावरण में किया गया। सभी पुलिसकर्मियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता, समरसता और देशभक्ति की भावना को पुन: स्मरण करते हुए देश के प्रति अपनी अटूट निष्ठा व सेवा भाव का संकल्प दोहराया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वन्दे मातरम् केव...