मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- पति व ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पुलिस कार्यालय पर पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस कार्यालय पर मौजूद महिला सिपाही ने पीड़िता को पकड़कर आत्मदाह से रोक लिया। पुलिस कार्यालय पर मौजूद एसपी सिटी व एसपी देहात ने महिला की समस्या को सुनने के पश्चात उसे उपचार के लिए अस्पताल में भिजवा दिया। आंख में पेट्रोल में जाने के कारण महिला की हालत बिगड़ गयी थी। भोपा पुलिस ने महिला के पति व ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। खतौली क्षेत्र की रहने वाली सोनी की शादी कुछ साल पहले भोपा थाना क्षेत्र के गांव भौकरहेड़ी निवासी आजाद के साथ हुई थी। महिला का आरोप था कि उसका पति व अन्य ससुरालिया लगातार उसका उत्पीड़न कर रहे थे। दो दिन पूर्व महिला ने भोपा थाने में पति के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर...