गाजीपुर, मई 18 -- गाजीपुर। तपती दोपहरी एवं चिलचिलाती धूप में कचहरी एवं विभिन्न कार्यालयों में आए आम लोगों की समस्या को देखते हुए एचसीबीसी बैंक की ओर से वाटर कूलर लगाया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के प्रयास से लगे वाटर कूलर का लोकार्पण भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने किया। सपना सिंह ने कहा कि यह वाटर कूलर अपने विभिन्न कार्यो से लोगों के पीने के पानी की जरूरत को पूरा करेगा। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, कृष्ण बिहारी राय, जिला मंत्री विष्णु प्रताप सिंह, शशिकांत शर्मा, मनोज बिंद, राजीव चतुर्वेदी, सीओ सिटी शेखर सेंगर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...