सासाराम, मई 26 -- नोखा, एक संवाददाता। तीन दिनों से लापता युवक की अभी तक सुराग नहीं मिलने व बहन की तिलक चढ़ाने दिनारा गए भाई की हत्या मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने सोमवार की सुबह नासरीगंज मोड़ पर आरा-सासाराम मुख्य पथ जाम कर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया। इस दौरान जरूरी सेवा एंबुलेंस को छोड़ बाइक तक के आवाजाही पर रोक लगी रही। सोमवार की शाम तक लापता युवक के हत्या मामले का उद्भेदन व हत्यारोपी की गिरफ़्तारी होने के आश्वासन पर लगभग तीन घंटे बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। बताया जाता है कि नगर परिषद क्षेत्र रामनगर गांव निवासी महेंद्र सिंह का 27 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार नगर परिषद स्थित लालगंज अपने मामा के घर से शनिवार की सुबह गांव के लिए निकला था। शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। परिजन भी अपने स्तर से...