मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- 90 वर्षीय वृद्ध अतर सिंह पुत्र घसीटा निवासी भलेडी ने पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर आगामी आठ अक्तूबर को जिला मुख्यालय एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह करने की चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री सहित डीएम एसएसपी को पत्र भेजा है। बताया जाता है कि कुछ समय पूर्व अपनी जमीन बेचकर लक्ष्य तंवर पुत्र प्रदीप एवं पूनम पत्नी प्रदीप तथा प्रदीप पुत्र मोहर सिंह को 10 लाख रुपये दिए थे। जब पैसे वापस मांगे तो उक्त लोगों ने मेरे साथ मारपीट की इतना ही नहीं पड़ोस के गांव पलड़ी निवासी सादमान उर्फ मुन्ना, अदनान पुत्र युसूफ जो बदमाश किस्म के लोग हैं उक्त लोगों के साथ मिलकर मेरे घर में घुसकर घर में तोड़फोड़ की एवं फावड़ा मारकर जान से करने का प्रयास किया। सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। बुजुर्ग पीड़ित ने उक्त चौकी इंचार्ज मोहित तेवतिया की शिकायत गत ...