हरिद्वार, जनवरी 14 -- सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में तीन सगे और एक चचेरे भाई ने पुलिस कांस्टेबल के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दो दिन बाद चारों को चोरी के माल के साथ हर्षिता कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट से जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार 12 जनवरी की रात को घने कोहरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने कांस्टेबल महेंद्र कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरी की। शिकायतकर्ता ड्यूटी पर बाहर थे। चोरों ने वॉशिंग मशीन, लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी, एलईडी टीवी और 86 हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान चुरा लिया। इस संबंध में सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मैनुअल पुलिसिंग और मुखबिर की सूचना पर हर्षिता कॉलोनी से चार संदिग्धों को दबोचा। इनमें तीन सगे भाई कुशल पाल, र...