मथुरा, फरवरी 9 -- शहर कोतवाली मथुरा के अंतर्गत अपहरण के मामले में फरार चल रहा इनामी बदमाश पुलिस कस्टडी से जैंत थाना क्षेत्र में चकमा देकर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस उसे हरियाणा से गिरफ्तार कर ला रही थी। इस मामले में जैंत थाना में आरोपी के भाग जाने का मामला दर्ज कराया गया है। वहीं देर रात करीब 10:30 बजे धौली प्याऊ के निकट रेलवे ग्राउंड के पास पुलिस ने इसकी घेराबंदी कर ली। पुलिस की गोली लगने से आसिफ घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार आसिफ पर 25 हजार रुपये का इनाम था। हरियाणा के नूंह जिले के गांव अकोड़ा निवासी आसिफ कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले साल व्यापारी के अपहरण के मामले में फरार चल रहा था। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। न्यायालय से भी उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। पुलिस ...