संवाददाता, मई 23 -- यूपी एक अंबेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व प्राथमिक विद्यालय भिउरा में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों का शव मिलने के मामले में पुलिस की कार्रवाई से आहत किशोरी ने शुक्रवार को फांसी लगाकर जान दे दी। तीन किशोरियों को गुरुवार को करीब 12 घंटे थाने में रखा गया और रात में करीब एक बजे पुलिस ने घर छोड़ दिया था। हालांकि एसपी केशव कुमार ने किशोरियो को प्रताड़ित करने की बात से इंकार किया है। भिउरा गांव की 14 वर्षीय रिया पुत्री रामदेव राजभर ने बताया कि पुलिस उसे तथा उसकी बहन रुचि (15) तथा लक्ष्मी (16) पुत्री रामराज को गुरुवार को करीब 11 बजे पकड़कर ले गई थी। आरोप है कि जब उसके माता-पिता थाने पर पूछने के लिए आए तो पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया। रिया ने बताया कि थाने पर तीनों को अलग-अलग कमरों में रखकर पूछताछ की गई...