गंगापार, नवम्बर 10 -- सोमवार को लालापुर पुलिस की कस्टडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में मेडिकल कराने आया एक युवक पुलिस की गिरफ्त से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को उसके परिजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया तरहार में चल रहे मसुरियन माता के मेले में बलि गृह में वसूली को लेकर रविवार को दो पक्षों में विवाद हुआ था। एक पक्ष मेला की व्यवस्था के लिए शंकरगढ़ राजपरिवार द्वारा नियुक्त है क्योंकि मेला शंकरगढ़ राजपरिवार के बाइस बीघा भूमिधरी जमीन में आयोजित है। लालापुर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सोमवार को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ भेजा था। पुलिसकर्मी और होमगार्डों के साथ आए आरोपियों में ...