भदोही, नवम्बर 26 -- भदोही, संवाददाता। ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस द्वारा कस्टडी में लिए गए युवक की अबूझ हाल में मौत हो गई थी। शव तालाब में मिला था। जिसमें पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई। समाजसेवी योगेश चौधरी ने एसपी को पत्रक भेजा। कहा कि युवक की मौत तालाब में डूबने से नहीं, बल्कि हत्या करके तालाब में फेंकने से हुई है। इसमें पुलिस की मिलीभगत हो सकती है। ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग किया। थाने के साथ ही जिस रास्ते से युवक गया, वहां के सीसी कैमरों की जांच की जाए। उसमें नजर आने वालों से पूछताछ संग हत्या का सच सामने आना चाहिए। साथ ही मृतक स्जवनों को आर्थिक मदद देने की बात कही। चेताया कि ऐसा नहीं किया गया तो लोग आंदोलन का रास्ता भी चुनने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...