गिरडीह, सितम्बर 12 -- गावां (गिरिडीह)। गावां थाना में शुक्रवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अक्षय शर्मा पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले की जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल के कमरे का गहन निरीक्षण किया और थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों से पूछताछ की। हालांकि मजिस्ट्रेट ने जांच से जुड़ी किसी भी जानकारी को मीडिया के सामने साझा करने से साफ़ इंकार किया। मौके पर एसडीपीओ खोरीमहुआ राजेन्द्र प्रसाद, इंस्पेक्टर रोहित कुमार, तीसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बताया गया कि मजिस्ट्रेट ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की पूरी सूक्ष्मता से जांच करने के निर्देश दिए। इस घटना की पृष्ठभूमि यह है कि पुलिस कस्टडी में दोहरे हत्याकांड के आरोपी श्रीकांत ने गला काटकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से गावां था...