एटा, जून 3 -- सड़क हादसे के बाद पुलिस कस्टडी में खड़ी रोडवेज बस से सामान चोरी हो गया। हादसे के बाद पुलिस चौकी के सामने से दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस को खड़ा कर दिया था। बैटरी लीड, वायरिंग जैसा सामान चोर ले गए। न्यायालय से बस रिलीज होने के बाद जब जांच की गई तो यह जानकारी हो सकी। मामले में डिपो के लिपिक ने चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बुलंदशहर के सिकंद्राबाद डिपो में तैनात लिपिक सौरभ सिंह ने कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 10 मार्च को सिकन्द्राबाद डिपो की रोडवेज बस से कासगंज रोड पर हादसा हो गया था। हादसे के बाद बस को पुलिस ने एटा-कासगंज मार्ग पर स्थित लिप्टन पुलिस चौकी के सामने रोड पर खड़ी करवा दी थी। बस पुलिस की सुर्पदगी में चली गई थी। बस को रिलीज कराने के लिए न्यायालय में वाद दायर किया गया था। एक मई को न्यायालय क...